Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 09:25
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पेशावर उच्च न्यायालय ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को नोटिस जारी कर देश के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमलों पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा। यह जानकारी वकीलों ने दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस मामले से सम्बंधित याचिकाओं में कहा गया है कि मुशर्रफ ने अमेरिकी खुफिया विमानों को हमलों की अनुमति दी थी। मुशर्रफ ने इससे इनकार किया है।
पेशावर हाईकोर्ट ने मुशर्रफ के खिलाफ यह नोटिस तब जारी किया है, जब उत्तर वजीरिस्तान में बुधवार को हुए एक अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 09:24