मुशर्रफ को रेड कार्नर नोटिस जल्द - Zee News हिंदी

मुशर्रफ को रेड कार्नर नोटिस जल्द

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी अधिकारियों ने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ बेनजीर भुट्टो हत्याकांड के मामले में रेड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।

 

इंटरपोल ने मुशर्रफ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किए जाने का आग्रह मिलने के बाद पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के लिए एक प्रश्नावली भेजी थी। इसमें पाकिस्तान से सबूत और अदालत की जारी आदेशों का विवरण मांगा गया था।

 

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि एफआईए ने इंटरपोल को जवाब भेज दिया है। इसके साथ आतंकवाद विरोधी अदालत का वह आदेश भी भेजा गया है, जिसमें मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया गया था।

 

अदालत ने बेनजीर की हत्या की जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं करने को लेकर मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया था। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर की दिसंबर, 2007 में हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 23:34

comments powered by Disqus