Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 04:50
दुबई : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अपनी वतन वापसी को टाल दिया है । उनकी पार्टी के प्रमुख ने देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुशर्रफ को स्वदेश लौटने पर गिरफ्तार करने की बार बार दी जा रही धमकियों के बाद इसका ऐलान किया।
पार्टी के महासचिव मोहम्मद अली सैफ ने संवाददाताओं को बताया, ‘ उन्होंने आखिरकार आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी की कार्यकारी समिति की स्वदेश वापसी को टालने की सिफारिश को अंतत: स्वीकार करने का फैसला किया ।’
उन्होंने कहा , ‘ इस फैसले पर पार्टी की कोर कमेटी द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा।’ मित्रों और समर्थकों ने मुशर्रफ से वतन वापसी को टालने की गुजारिश की थी। पाकिस्तान सरकार बार बार कह चुकी है कि यदि मुशर्रफ लंदन और दुबई के अपने तीन साल से अधिक चले आत्म निर्वासन से वापस लौटते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उधर दावोस में प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ यदि पाकिस्तान लौटते हैं तो उन्हें निश्चित रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिलानी ने दावोस में ग्लोबल इकोनोमिक फोरम से इतर सीएनएन को बताया , ‘ दरअसल उनके खिलाफ हत्या के आरोप हैं और कुछ आरोप तो बेहद गंभीर हैं तथा सुप्रीम कोर्ट पहले ही उनके खिलाफ फैसला सुना चुका है ।’
उन्होंने कहा , ‘ निश्चित रूप से जब वह लौटेंगे तो उन्हें आरोपों का सामना करना पड़ेगा और निश्चित रूप से उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
68 वर्षीय मुशर्रफ की 27 से 30 जनवरी के बीच स्वदेश लौटने तथा वर्ष 2013 तक होने वाले संसदीय चुनाव में भाग लेने की योजना थी लेकिन बाद में उन्होंने सरकार की घोषणा के बाद अपनी वापसी की योजना को टाल दिया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 28, 2012, 10:20