मुस्लिमों ने नमाज, भोज के साथ मनाई ईद

मुस्लिमों ने नमाज, भोज के साथ मनाई ईद

मुस्लिमों ने नमाज, भोज के साथ मनाई ईदजकार्ता : क्षेत्र और विश्व में हिंसा से जुड़ी चिंताओं के बीच एशिया में लाखों मुसलमानों ने गुरुवार को सूर्योदय की नमाज और लजीज भोज के साथ अपने सबसे पवित्र दिन ईद के उपलक्ष्य में पाक रमजान महीने के समापन से जुड़े समारोहों की शुरूआत की ।

दुनिया के सर्वाधिक मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में ईद उल फितर की खुशी में लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिदों में अल्लाह की इबादत के लिए पहुंचे ।

हालांकि, सभी देशों में ईद समारोह की शुरूआत नहीं हुई । भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में चांद दिखने के बाद कल ईद समारोह शुरू होने की उम्मीद है ।

ईद के शांतिपूर्ण संदेश के बीच फिलीपीन, थाईलैंड और इंडोनेशिया में संभावित हिंसा की आशंकाओं के मद्देनजर कुछ देशों में अत्यधिक सतर्कता बरती गई ।

अमेरिका द्वारा आतंकी चिंताओं के चलते अस्थाई तौर पर अपने 19 राजनयिक मिशनों को बंद किए जाने के बाद पश्चिम एशिया और अफ्रीका में भी हिंसा की चिंता रही, जबकि अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में अपने दूतावासों से अपने कर्मियों को बाहर निकाल लिया जहां सरकार ने घोषणा की थी कि उसने अलकायदा की योजना को विफल कर दिया है ।

इस हफ्ते के शुरू में जकार्ता में एक बौद्ध मंदिर के बाहर एक छोटा बम फटा था। अधिकारियों ने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि हमला बौद्ध बहुल म्यामां में जातीय हिंसा से नाराज मुस्लिम उग्रवादियों ने किया है ।

इंडोनेशिया के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख जनरल तिमूर प्रदोपो ने कहा कि उन्होंने देशभर में सुरक्षा के लिए हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए । बहुत से शहरों में पुलिस मस्जिदों, गिरजाघरों और मंदिरों की सुरक्षा में भी तैनात रही । (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 20:19

comments powered by Disqus