Last Updated: Monday, May 13, 2013, 09:14

संयुक्त राष्ट्र : पाकिस्तान में चुनाव के सफल आयोजन को लेकर वहां की आवाम को बधाई देते हुए संयक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने सुरक्षा व्यवस्था की चुनौतियों के बावजूद खुद को चुनावी प्रक्रिया से जोड़े रखने वाले राजनीतिक दलों के साहस और उनके दृढ़ संकल्प की तारीफ की है।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 11 मई 2013 को राष्ट्रीय एवं प्रांतीय चुनाव के सफल आयोजन को लेकर पाकिस्तान के लोगों और वहां की सरकार को महासचिव बधाई देते हैं।
बयान में कहा गया है कि यह पहला मौका है जब सत्ता एक नागरिक सरकार से दूसरी नागरिक सरकार को हस्तांतरित होने जा रही है। प्रजातंत्र के पथ पर देश को आगे बढ़ाने वाला यह एक महत्वपूर्ण कदम है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 09:14