Last Updated: Monday, December 31, 2012, 15:32

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने पाकिस्तान में जारी हिंसा की निंदा की है। उन्होंने इसे आतंकवादी हिंसा में वृद्धि बताया है और आतंकवाद से मुकाबले में पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र का समर्थन जाहिर किया है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान में कहा,‘महासचिव पाकिस्तान में बढ़ रही आतंकवादी हिंसा से चकित हैं। वह खासतौर से अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाए जाने की घटनाओं की निंदा करते हैं।’
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में तीन बसों का एक काफिला एक कार बम की चपेट में आ गया, जिसके कारण ईरान जा रहे कोई 20 शिया तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।
मून ने सरकार समर्थित 21 कबायली पुलिसकर्मियों की हत्या की भी कड़े शब्दों में निंदा की है, जिन्हें पिछले सप्ताह उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान ने अगवा कर लिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 15:32