Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 10:22

वाशिंगटन : वाशिंगटन नेवी यार्ड में अंधाधुंध गोलीबारी करके एक भारतीय अमेरिकी समेत 12 लोगों की हत्या करने वाला कथित बंदूकधारी ऐरोन एलेक्सिस मानसिक रूप से बीमार था।
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्पेनिश भाषा के टेलीविज़न नेटवर्क तेलेमुंदु से कहा कि प्रारंभिक खबरों के अनुसार वह (एलेक्सिस) एक ऐसा व्यक्ति था जो शायद मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित था। उन्होंने बंदूक नियंत्रण कानूनों के नरम होने का स्पष्ट जिक्र करते हुए कहा कि दरअसल हमारे पास पृष्ठभूमि की जांच करने की कोई ठोस प्रणाली नहीं है जो इस प्रकार की गोलीबारी की घटनाओं का कारण होती हैं। एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि एलेक्सिस पहले किसी प्रकार की मानसिक बीमारी से पीड़ित था या नहीं।
जांच एजेंसी के अनुसार रोड द्वीप सैन्य अड्डे को न्यूपोर्ट पुलिस विभाग की रिपोर्ट मिली है कि एलेक्सिस मानसिक बीमारी से पीड़ित था। एफबीआई की प्रभारी सहायक निदेशक वलेरी पारलावे ने कल संवाददाताओं को बताया कि इस समय उनका मानना है कि एलेक्सिस ने अकेले ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 10:22