मेक्सिको: गैस टैंकर में विस्फोट, 24 की मौत

मेक्सिको: गैस टैंकर में विस्फोट, 24 की मौत

इकाटेपेक (मेक्सिको) : मेक्सिको सिटी के उत्तर में स्थित एक राजमार्ग पर एक गैस टैंकर में हुए विस्फोट में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने कहा कि कल सुबह हुए विस्फोट में कम से कम 36 लोग घायल हुए हैं और लगभग 15 कारें तथा 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों और घायलों में क्रमश: दस और आठ बच्चे शामिल हैं। इकाटेपेक के सान प्रेडो जालोस्टोक इलाके में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुए इस विस्‍फोट की वजह से आसपास की इमारतों, कारों और ट्रकों में आग लग गई। विस्फोट से लगी आग में यहां रहने वाले लोगों के मवेशी भी जल गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 10:09

comments powered by Disqus