Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 15:24
मेक्सिको : मेक्सिको में शुक्रवार को एक बस के असंतुलित होकर नाले में गिर जाने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल 27 में से 18 की हालत गम्भीर है।
मेक्सिको सिटी से करीब 750 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में तेपिक और गुआदलाजरा के बीच राजमार्ग पर यह दुर्घटना हुई।
नायारित के नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण के अधिकारी उमर लंदजुरी ने बताया कि बस में सवार लोगों का दल रिंको दे ग्वायाबितोज स्थित समुद्र तट पर जा रहा था। बस को पर्यटकों के इस दल ने प्रशांत तट घूमने के लिए उत्तरी शिहुआहुआ से किराए पर लिया था।
दुर्घटना के कारणों का पता अभी नहीं लगाया जा सका है। पुलिस को संदेह है कि यह दुर्घटना बस चालक के सो जाने या तेज गति से वाहन चलाने की वजह से हुई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 15:24