मेढक ने ली महिला की जान....

मेढक ने ली महिला की जान....

मेढक ने ली महिला की जान....कुआलालंपुर : मलेशिया में एक महिला अपनी गाड़ी में मेढक देखकर इस कदर घबरा गई कि उसने अपनी कार से पेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में इस महिला की मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनके पुत्र और पुत्री को गंभीर चोट आई। पुलिस के अनुसार 39 वर्षीय शिक्षिका मोए यिन बीते शुक्रवार को कार चला रही थीं। अचानक उनकी नजर अपनी कार में बैठे मेढक पर पड़ी।

मेढक को देखते ही वह बुरी तरह घबरा गईं और कार पर नियंत्रण खो दिया। इस वजह से कार निकट के एक पेड़ से टकरा गई। मोए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में उनके साथ सवार आठ साल के बेटे और नौ साल की बेटी को गंभीर चोट आई। बेटे का पैर टूट गया है, जबकि बेटी अब भी बेहोश है। बेटी को आईसीयू में रखा गया है। घटना की जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 19:23

comments powered by Disqus