Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 17:07
मास्को : रूसी संसद ने दमित्री मेदवेदेव की प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति की मंगलवार को भारी बहुमत से पुष्टि कर दी। वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जगह प्रधानमंत्री बनेंगे। इस बीच लगातार तीसरे दिन यहां सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी रहा।
रूसी ड्यूमा में 144 के मुकाबले 299 मतों से 46 वर्षीय मेदवेदेव की देश के नए प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति की पुष्टि कर दी गई। पुतिन ने कल राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री पद के लिए मेदवेदेव की उम्मीदवारी रखी थी। मेदवेदेव साल 2008 से 2012 तक देश के राष्ट्रपति रहे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 22:37