Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 11:55
इस्लामाबाद : विवादास्पद पाकिस्तान-अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज रावलपिंडी के एक सैन्य अड्डे में पहुंच सकता है और उसे पहुंचने पर वीजा दिया जा सकता है ताकि कल वह गोपनीय ज्ञापन (मेमो गेट) की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष गवाही दे सके।
मीडिया की खबरों में आज यहां बताया गया कि एजाज के वकील ने कहा है कि वह शीर्ष न्यायालय द्वारा गठित आयोग के समक्ष कल गवाही देगा। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से कहा ‘उसके चार्टर्ड उडान, चकलाला वायु ठिकाने के लिये व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।’
सूत्रों ने दैनिक को बताया कि चूंकि आतंक के खिलाफ अमेरिका नीत लड़ाई में पाकिस्तान शामिल है इसलिए अधिकारी अमेरिकी नागरिकों खासकर सैन्य कर्मियों को एक गुप्त व्यवस्था के तहत वीजा जारी कर रहे हैं। एक अनाम सूत्र ने अखबार को बताया कि अगर एजाज ने पाकिस्तानी वीजा के लिये आवेदन नहीं दिया है तो उसे यह सुविधा दी जा सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एजाज के कुछ करीबी सहयोगी उसके साथ आ सकते हैं और चकलाला वायु ठिकाने से उन्हें हेलीकाप्टर से उस जगह ले जाया जायेगा जहां आयोग सुनवाई कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सैन्य अधिकारी एजाज के सुरक्षा बंदोबस्त को देखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 17:25