मेमो कांड में पाशा को समन जारी हो: वकील - Zee News हिंदी

मेमो कांड में पाशा को समन जारी हो: वकील




लाहौर : मेमो कांड की जांच कर रहे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग से एक शीर्ष वकील ने अनुरोध किया है कि यदि मामले के मुख्य गवाह मंसूर इजाज आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराने में नाकाम रहते हैं, तो आईएसआई प्रमुख अहमद शुजा पाशा को समन जारी किया जाए।

 

अधिवक्ता जफरुल्ला खान ने शनिवार को दायर की गई एक याचिका में कहा कि रहस्यमय मेमो को सार्वजनिक करने वाले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी इजाज दो मौकों पर आयोग के समक्ष पेश होने में नाकाम रहे हैं।

 

खान ने कहा, इससे यह जाहिर होता है कि मि. इजाज पेश नहीं होने पर अड़े हुए हैं जबकि आयोग ने पाकिस्तान में संबद्ध विभाग के सभी विभागों से सुरक्षा की गारंटी प्रदान कराई है। उन्होंने कहा कि एजाज जानबूझ कर समूचे देश का वक्त बर्बाद कर रहे हैं।

 

खान ने इस बात का जिक्र किया कि आईएसआई प्रमुख को मेमो कांड में आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराना चाहिए क्योंकि पाशा ने लंदन में पिछले साल 22 अक्टूबर को एजाज से मुलकात की थी।

 

उन्होंने कहा, इसलिए आईएसआई प्रमुख को मंसूर इजाज से मिली सूचनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए समन जारी किया जाना चाहिए।

 

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त तीन न्यायाधीशों की सदस्यता वाले आयोग ने एजाज को नौ फरवरी को बयान दर्ज कराने का अंतिम मौका दिया है। वहीं, मेमो कांड की जांच कर रही एक संसदीय समिति ने भी 10 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए एजाज को समन जारी किया है।

 

उधर, एजाज ने पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया है और इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है जबकि सरकार ने उन्हें पूर्ण सुरक्षा मुहैया करने का आश्वासन दिया है।

 

न्यायिक आयोग एजाज के उस शुरूआती अनुरोध को खारिज कर चुका है जिसके तहत उन्होंने लंदन या जुरिख में बयान दर्ज कराने की इजाजत मांगी थी। उनके वकील ने शनिवार को एक ताजा अर्जी दी जिसमें अनुरोध किया गया है कि उन्हें पाकिस्तान के बाहर बयान दर्ज कराने की इजाजत दी जानी चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 29, 2012, 23:33

comments powered by Disqus