‘मेमो के लिए जिम्मेदार लोगों का खुलासा हो’ - Zee News हिंदी

‘मेमो के लिए जिम्मेदार लोगों का खुलासा हो’

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि एक संभावित सैन्य तख्तापलट की घटना को रोकने के सिलसिले में अमेरिकी मदद मांगने के लिए कथित मेमो भेजने में जिम्मेदार रहे लोगों का खुलासा किया जाना चाहिए।

 

शरीफ ने इस मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष पेश होने के बाद मीडिया से कहा कि पीएमएल-एन ने मेमोगेट कांड के लिए सरकार सहित किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है लेकिन इसके पीछे शामिल लोगों का खुलासा किया जाना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर विषय है और किसी ने साजिश रची थी। उनका खुलासा होना चाहिए। यह मेमो देश की संप्रभुता और हितों के खिलाफ साजिश था। संसदीय समिति की बातों को स्वीकार करने संबंधी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर शरीफ ने कहा कि यह न्यायपालिका के खिलाफ सरकार के रूख को जाहिर करता है।

 

उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा न्यायपालिका की अवज्ञा को जाहिर करता है। यह पाकिस्तान की न्यायपालिका और आयोग के प्रति सरकार की अवज्ञा को जाहिर करता है। इसी के चलते सरकार समस्या का सामना कर रही है।

 

उन्होंने जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कहा कि छह करोड़ डॉलर कथित तौर पर स्विस बैंकों में जमा किया गया जो सार्वजनिक धन था और इसे पाकिस्तान वापस लाना चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 15:27

comments powered by Disqus