Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 00:13
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को मेमो मामले की न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट पर गौर करने के लिए नौ सदस्यीय पीठ का गठन किया।
रहस्यमयी मेमो में पिछले वर्ष एबटाबाद में ओसामा बिन-लादेन के मारे जाने के बाद सैन्य तख्ता पलट को रोकने के लिए अमेरिका से मदद मांगी गई थी।
प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता में पीठ मामले की सुनवायी कल शुरू करेगी।
इस मामले की जांच कर रहे तीन सदस्यीय आयोग ने कथित मेमो की जांच करने के बाद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपा है। रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
अमेरिका में पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत हुसैन हक्कानी को पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्यमी मंसूर एजाज द्वारा मेमो को सार्वजनिक करने के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 00:13