मेमो: हक्कानी की पैरवी नहीं करेंगी आसमा - Zee News हिंदी

मेमो: हक्कानी की पैरवी नहीं करेंगी आसमा




इस्लामाबाद : पाकिस्तान की प्रमुख वकील आसमा जहांगीर मेमोगेट विवाद के कारण पद से इस्तीफा देने वाले वाशिंगटन में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी की अब पैरवी नहीं करेंगी।

 

आसमा का कहना है कि उन्हें इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त आयोग पर कोई भरोसा नहीं है।

 

विख्यात मानवाधिकार कार्यकर्ता आसमा के मुताबिक उन्होंने हक्कानी से कह दिया है कि वह किसी और वकील की सेवा लें।

 

पिछले दिनों पाकिस्तान की असैन्य सरकार की ओर से अमेरिका को एक गोपनीय ज्ञापन भेजा गया था। इसमें तख्ता पलट की आशंका के मद्देनजर अमेरिकी सरकार से मदद मांगी गई थी।

 

प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के नेतृत्व में नौ न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने पिछले सप्ताह इस मामले की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया था।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 1, 2012, 22:06

comments powered by Disqus