Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 12:23
वाशिंगटन/इस्लामाबाद : खबर है कि पाकिस्तानी मूल के विवादास्पद अमेरिकी उद्योगपति मंसूर एजाज शनिवार देर शाम गोपनीय ज्ञापन मामले में सच्चाई बताने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश होने के वास्ते पाक सेना के विशेष विमान से पाकिस्तान पहुंचे।
इससे पहले एजाज की ओर से मीडिया को यह बयान जारी किया गया था कि वह जल्द ही कोर्ट में मेमोगेट पर सच उगलने पाकिस्तान जाएंगे। एजाज का यह बयान गृह मंत्री रहमान मलिक के उस बयान के बाद आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में उन्हें (एजाज को) कोई खतरा नहीं है और वह जितने दिन भी देश में रहेंगे उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
हालांकि एजाज ने वह तिथि नहीं बताई थी जिस दिन वह पाकिस्तान जाएंगे। लेकिन उन्होंने अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी पर यह कहते हुए हमला किया कि पूर्व राजदूत ने ‘एक मीडिया अभियान छेड़ रखा’ है। उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान आ रहा हूं और मैं वह सच्चाई बताऊंगा जो आप अब छुपाकर नहीं रख पाएंगे। मैं यह पूरी स्पष्टता और जोश से बताऊंगा जिसके बाद आपको और आपके कानूनी दल को उससे भागने का मौका नहीं मिलेगा।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 00:48