मेमोगेट कांड : जांच के आदेश जारी - Zee News हिंदी

मेमोगेट कांड : जांच के आदेश जारी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मेमोगेट कांड की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने का आज आदेश दिया। ‘द डान’ की खबर के मुताबिक, इस आयोग की अगुवाई ब्लूचिस्तान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश करेंगे।

 

शीर्ष अदालत ने तीन सदस्यीय इस आयोग को चार सप्ताह में अपनी जांच पूरी करने का आदेश दिया है। मेमोगेट कांड पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यापारी मंसूर एजाज की ओर से अमेरिकी रक्षा मंत्रालय को सौंपे गए उस कथित ज्ञापन से संबंधित है जिसमें मई में अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद सैन्य तख्तापलट के भय से अमेरिका से मदद मांगी गई थी।

 

इस कांड की जांच की मांग करते हुए कई याचिकाएं दायर की गई थीं जिसके बाद शीर्ष अदालत का यह आदेश आया है। सरकार ने ऐसी जांच का विरोध किया है जबकि प्रभावशाली सेना एवं आईएसआई उसके पक्ष में हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 18:34

comments powered by Disqus