मेमोगेट: न्यायिक आयोग की अवधि बढ़ी - Zee News हिंदी

मेमोगेट: न्यायिक आयोग की अवधि बढ़ी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने मेमोगेट कांड की जांच कर रहे न्यायिक आयोग की अवधि छह हफ्ते के लिए बढ़ा दी है। मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली दस सदस्यीय खंडपीठ ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की एक याचिका पर अवधि बढ़ाई है।

 

खंडपीठ ने कहा कि आयोग की जांच महत्वपूर्ण है और इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए। वर्तमान अवधि 31 मार्च को समाप्त हो रही है। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज ने कथित मेमो को पिछले साल सार्वजनिक किया था जिसके बाद आयोग का गठन किया गया। अलकायदा नेता ओसामा बिन लादेन को मार गिराए जाने के बाद तख्तापलट की आशंका के मद्देनजर अमेरिकी मदद के लिए यह मेमो भेजा गया था।

 

एजाज ने दावा किया था कि उन्होंने अमेरिका में पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत हुसैन हक्कानी के निर्देश पर मेमोगेट (गोपनीय ज्ञापन) तैयार किया और उसे एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी को सौंपा। इसके बाद हक्कानी को पद छोड़ना पडा था। हालांकि, एजाज आयोग के समक्ष गवाही के दौरान कोई ठोस साक्ष्य पेश नहीं कर पाए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 15:03

comments powered by Disqus