Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 16:47
इस्लामाबाद : अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी ने विवादित खुफिया ज्ञापन पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए मंगलवार को देश के शीर्ष असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि विवादित ज्ञापन में पाक सरकार ने संभावित सैन्य तख्तापलट से बचने के लिए अमेरिकी मदद मांगी थी।
टीवी समाचार चैनलों ने खबर दी कि राजदूत और शीर्ष नेतृत्व के बीच बैठक प्रधानमंत्री आवास पर चल रही है।
खबरों में कहा गया कि इस बैठक में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, सैन्य प्रमुख जनरल अशफाक कयानी और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा मौजूद थे।
शुरूआती खबरों में कहा गया था कि बैठक प्रेसीडेंसी में होगी लेकिन राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने मीडिया से कहा कि इस तरह की किसी बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है। एक समाचार चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि हक्कानी के सामने आईएसआई प्रमुख ने ज्ञापन संबंधी सबूत पेश किए। इस बैठक को लेकर हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 22:36