मेमोगेट पर हक्कानी, एजाज, पाशा को सम्मन - Zee News हिंदी

मेमोगेट पर हक्कानी, एजाज, पाशा को सम्मन



इस्लामाबाद : मेमोगेट कांड की जांच कर रहे पाकिस्तान के संसदीय दल ने पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी, व्यवसायी मंसूर एजाज और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शुजा अहमद पाशा को अपने समक्ष उपस्थित होने के लिए सम्मन भेजने का फैसला किया है।

 

राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति को प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस कथित ज्ञापन की जांच करने के लिये कहा है जिसमें ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद पाकिस्तान में सेना द्वारा सत्ता पर कब्जा करने की सूरत में अमेरिका से मदद मांगी गई थी।

 

समिति के मुखिया और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता रजा रब्बानी ने कहा कि हक्कानी, एजाज और आईएसआई प्रमुख को पेश होने के लिये सम्मन भेजा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 31, 2011, 11:54

comments powered by Disqus