Last Updated: Friday, November 25, 2011, 03:12
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि ‘मेमोगेट’ कांड से उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि उन्होंने वादा किया है कि इस मुद्दे की जांच शीर्ष वरीयता के आधार पर कराई जाएगी, ताकि अमेरिकी प्रशासन को यह गोपनीय पत्र भेजने के पीछे मौजूद सचाई सामने आ सके।
गिलानी ने दलील दी कि पाकिस्तान का नागरिक एवं सैन्य नेतृत्व सभी मुद्दों पर एक राय रखता है और आश्वासन दिया कि पत्र के विषय की जांच देश, संसद और विपक्ष को संतोष दिलाने के लिए की जाएगी। उन्होंने गुरुवार शाम देश की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता की ओर से यह मुद्दा उठाए जाने पर यह टिप्पणी की।
गिलानी ने कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है जो सिर्फ लोगों के प्रति जवाबदेह है न कि किसी और के प्रति।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 08:44