मेमोगेट: हक्कानी को 28 जनवरी को पेश होने का आदेश

मेमोगेट: हक्कानी को 28 जनवरी को पेश होने का आदेश

मेमोगेट: हक्कानी को 28 जनवरी को पेश होने का आदेशइस्लामाबाद : पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी को 28 जनवरी को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए आज एक ताजा नोटिस जारी किया।

प्रधान न्यायााधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की नौ सदस्यों की पीठ 28 जनवरी को हक्कानी की ओर से पूर्व अमेरिकी सेना प्रमुख एडमिरल माइक मुलेन को कथित रूप से भेजे गए एक मेमो से संबंधित मामले की सुनवाई करेगी। इस मेमो में हक्कानी ने अमेरिका से कहा था कि ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद सरकार को अपदस्थ करने की आशंकाओं को दूर करने के लिए वह हस्तक्षेप करे।

उच्चतम न्यायालय ने पाकिस्तान सरकार को 13 जनवरी तक हक्कानी को प्रदान किए जाने वाली सुरक्षा पर एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। हक्कानी अभी अमेरिका में हैं।

अदालत ने आईएसआई और रक्षा मंत्रालय समेत मामले के अन्य पक्षों को भी नोटिस जारी किया। हक्कानी ने अदालत में पेशी के अनेक नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की। उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान लौटा तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 19:18

comments powered by Disqus