Last Updated: Friday, October 12, 2012, 11:00
लॉस एंजिलिस : ‘अगली बेट्टी’ की स्टार वैनेसा विलियम्स का मानना है कि न्यूयार्क स्थित उनके घर पर भूत का साया मंडरा रहा है। उनका कहना है कि उनके साथ कुछ ऐसे वाकये हुये जिनसे उन्हें इस बात पर यकीन हो गया।
अस पत्रिका के अनुसार वैनेसा ने कहा कि प्रथम विश्व युद्ध से पहले बने उनके घर का डरावना और भूतिया इतिहास रहा है।
उन्होंने बताया कि उनका घर 1905 में बना था। इसमें अजीब तरह की आवाजें आती हैं और बिजली अपने आप आती जाती रहती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 11:00