मेरे बारे में कौन क्या कहता है मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता: नीना

मेरे बारे में कौन क्या कहता है मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता: नीना

मेरे बारे में कौन क्या कहता है मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता: नीनावाशिंगटन : नीना दावुलुरी के मिस अमेरिका चुने जाने को भारतीय मूल के अमेरिकियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने कहा है कि नीना की जीत का क्षण ठीक उस क्षण के समान है, जैसा बेस मेयरसन के वर्ष 1945 में इस खिताब को जीतने वाली पहली यहूदी महिला बनने पर यहूदियों के लिए था। उधर दावुलुरी ने अपने खिलाफ की गई नस्लभेदी टिप्पिणयों पर ज्यादा तवज्जो देने से इनकार कर दिया।

कांग्रेस की सदस्य ग्रेस मेंग ने कहा, मैं नीना दावुलुरी को भारतीय मूल की पहली मिस अमेरिका बनने पर बधाई देते हुए बेहद खुश हूं। दावुलुरी कल ऐसी पहली भारतीय मूल की अमेरिकी महिला बनीं जिसने यह प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता जीती है। उन्होंने कहा, यह जीत सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के जश्न में सभी भारतीय-अमेरिकियों के साथ शामिल होकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।

न्यूयॉर्क से पहली एशियाई अमेरिकी कांग्रेस सदस्य मेंग ने कहा कि दावुलुरी एक अच्छी महिला हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से इस प्रतिष्ठित खिताब को हासिल करने के लिए सभी बाधाएं पार कीं। मेंग ने कहा, मुझे न्यूयॉर्क की अपनी उस साथी को सलाम करते हुए गर्व हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपना अनोखा सफर पूरा किया है। मैं जानती हूं कि चाहे वे चिकित्सा के क्षेत्र में जाएं या कोई और पेशा अपनाएं, उन्हें जीवन में हमेशा सफलता मिलेगी। भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय ने 24 वर्षीय दावुलुरी को यह खिताब मिलने की खुशियां मनाईं। दावुलुरी मिस न्यूयॉर्क बनने वाली पहली भारतीय महिला हैं।

इसी बीच दावुलुरी ने अपने खिलाफ की गई नस्लभेदी टिप्पिणयों पर ज्यादा तवज्जो देने से इनकार कर दिया। सौंदर्य प्रतियोगिता को जीतने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावुलुरी ने कहा, मुझे उससे उपर उठना है। मैंने अपने आपको हमेशा सबसे पहले एक अमेरिकी के रूप में देखा है। प्रसिद्ध मॉर्निंग शो गुड मॉर्निंग अमेरिका में उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतियोगिता में किए अपने कौशल प्रदर्शन पर बेहद गर्व है। उन्होंने कहा, यह पहली बार है जब मिस अमेरिका के मंच पर बालीवुड की प्रस्तुति दी गई। यह मेरे लिए, मेरे परिवार और पूरे भारतीय समुदाय के लिए सम्मान की बात है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 22:33

comments powered by Disqus