Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 13:04
सगाइंग (म्यांमार) : म्यांमार में विपक्ष की नेता आंग सान सूकी ने जोर देकर कहा कि आज वह स्वस्थ महसूस कर रही हैं। एक दिन पहले एक विशाल चुनावी रैली में वह बीमार पड़ गई थीं।
थकी थकी सी दिख रहीं सूकी के समर्थक उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए नारे लगा रहे थे। सूकी ने क्षेत्र की यात्रा के दूसरे दिन दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले के आसपास का दौरा किया।
उन्होंने संगाइंग शहर में दसियों हजार लोगों से कहा, मैं कल अच्छा महसूस नहीं कर रही थी लेकिन आज मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। अब मैं ठीक हूं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 18:34