Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 15:26
न्यूयॉर्क : अमेरिका में अपने सहपाठी के एक अन्य व्यक्ति के साथ यौन क्रिया को कथित रूप से अपने वेबकैम से देखने के लिए सुनवायी का सामना करने वाले भारतीय मूल के छात्र धरुन रवि ने अपनी गवाही में कहा है कि उसने कभी भी अपने मन में समलैंगिक विरोधी भावना नहीं रखी।
न्यूजर्सी अदालत में 20 वर्षीय रवि के बचाव के लिए सात गवाह पेश हुए जो रूटगर्स यूनीवर्सिटी के पूर्व छात्र और उसके पिता के परिचित थे।
इन गवाहों ने कहा कि उन लोगों ने कभी भी रवि को समलैंगिकों के खिलाफ कुछ भी नकरात्मक या खराब कहते नहीं सुना।
एक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी में कार्यकारी अधिकारी संदीप शर्मा ने कहा, मैंने कभी भी उसे समलैंगिकों के खिलाफ कुछ भी कहते नहीं सुना। रवि ने इस कंपनी में एक बार इंटर्नशिप की थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 20:56