Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 13:16
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में चुनौतियों से घिरे प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने रविवार को कहा कि वह किसी व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि पाकिस्तानी संसद के प्रति जवाबदेह हैं। गिलानी उन खबरों को खारिज कर दिया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उनसे सेना और खुफिया इकाई के प्रमुखों के बारे में अपने बयान को वापस लेने के लिए कहा था।
प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि सेना और आईएसआई के प्रमुखों ने मेमोगेट मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे दायर करते समय असंवैधानिक और अवैध तरीके से व्यवहार किया था। उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने गंभीर परिणाम की चेतावनी दी थी।
गिलानी ने कहा, देश के संविधान के अनुच्छेद 91 के तहत मैं और सभी मंत्री संसद के प्रति जवाबदेह हैं।
गिलानी ने कहा, अगर किसी के पास कोई शिकायत है तो मैं किसी व्यक्ति का निजी तौर पर जवाब नहीं दूंगा क्योंकि मैं सिर्फ संसद के प्रति जवाबदेह हूं।
उन्होंने कहा, जब कभी संसद चाहेगी, मैं अपना विचार रखने के लिए मौजूद रहूंगा। गिलानी की टिप्पणी उस वक्त आई है, जब मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि सेना प्रमुख कयानी ने शनिवार को जरदारी के साथ मुलाकात के दौरान आग्रह किया था कि प्रधानमंत्री से उनकी टिप्पणी वापस लेने के लिए कहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 18:46