मैक्सिको की पुलिस का अपहरण करते हुए वीडियो

मैक्सिको की पुलिस का अपहरण करते हुए वीडियो

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित एक वीडियो को देख कर लोग हतप्रभ रह गए हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पांच पुलिस कर्मी तड़के पश्चिमी मैक्सिको के एक होटल में गए और अंत:वस्त्र पहने तीन व्यक्तियों को लेकर बाहर आए जिनके हाथों में हथकड़ी थी।

बहरहाल, पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की। अभियोजकों का कहना है कि ये पुलिसकर्मी अपराधियों से आदेश लेते प्रतीत हो रहे थे। पकड़े जाने के कुछ ही घंटे के बाद तीनों व्यक्तियों को इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई। इनका गला भी दबाया गया था।

मैक्सिको में पिछले पांच साल के दौरान पुलिस और नशीली दवाओं का धंधा करने वाले गिरोहों में मिलीभगत की खबरें रही हैं। नशीली दवाओं को लेकर हुई हिंसा में यहां 47,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

वीडियो के बारे में ‘सेंटर फॉर इकॉनोमिक रिसर्च एंड टीचिंग’ के एक विशेषज्ञ जॉर्ज चैबेट ने कहा ‘लगता है कि कुछ शहरों में पुलिस नशीली दवाओं के गिरोहों के लिए काम करती है।’

अपहरण और हत्या जनवरी में हुई और वीडियो में कुछ अधिकारियों के चेहरे साफ दिख रहे हैं। लेकिन उन्हें छह जून तक गिरफ्तार नहीं किया गया था। छह जून को स्थानीय पुलिस थाने पर छापा मार कर कुछ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया और उन पर अभी तक अपराध का कोई औपचारिक आरोप नहीं लगाया गया है।

अभियोजन पक्ष के प्रवक्ता लीनो गोंजालेज ने कल कहा कि वीडियो टेप हासिल करने, जांच करने और गिरफ्तारी वारंट हासिल करने में समय लगा।
पुलिस जांच कर यह पता लगा रही है कि पूरे टेप में पुलिस को आदेश दे रहे बंदूकधारी ‘न्यू जनरेशन’ गिरोह के सदस्य तो नहीं थे। यह गिरोह जेलिस्को राज्य में सक्रिय है जहां अपहरण की घटना हुई। पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी राष्ट्रीय चुनावों से केवल तीन सप्ताह पहले हुई है। चुनावों में भ्रष्टाचार और सुरक्षा बड़े मुद्दे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 10:14

comments powered by Disqus