Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 12:50
सिनालोआ डे लेवया (मैक्सिको) : मैक्सिको की एक महिला को उसके गृह प्रांत में मौत के 150 वर्ष बाद एक समारोह में दफना दिया गया । अनुवांशिक विकृति के कारण महिला का पूरा चेहरा बालों से ढंक गया था ।
जूलिया पास्ट्राना के शरीर एवं चेहरे पर बाल थे एवं उसमें अन्य विकृतियां थीं जिस कारण उसे ‘‘लंगूर महिला’’ के नाम से जाना जाता था । 20 वर्ष की उम्र में थियोडोर लेन्ट 1854 में उसे अमेरिका लेकर आए थे । वर्ष 1860 में उसकी मृत्यु हो गई थी और उसके शरीर को नार्वे के ओस्लो यूनिवर्सिटी में रखा गया था ।
सरकार एवं निजी संस्थानों द्वारा उसके शव को लौटाने के आग्रह के बाद विश्वविद्यालय ने सिनालोआ राज्य को उसके अवशेष लौटा दिए जहां मंगलवार की दोपहर को अंतिम संस्कार कर दिया गया । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 12:50