Last Updated: Monday, July 2, 2012, 16:47

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको में रविवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनावों के बाद निर्वाचन कार्यालय से जारी पहले आधिकारिक नतीजों के अनुसार, एनरिक पेना नीटो देश के नए राष्ट्रपति होंगे।
पेना नीटो उस इन्स्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरआई) के नए चेहरे हैं जिसने सात दशकों तक मैक्सिको में शासन किया।
संघीय निर्वाचन संस्थान (आईएफई) की शुरूआती गणना के अनुसार, उन्हें 38 फीसदी वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओबराडोर को 31 से 32 फीसदी मत ही मिले।
वामपंथी ओबराडोर ‘पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक रिवोल्यूशन’ (पीआरडी) के प्रत्याशी थे।
निर्वाचन कार्यालय की घोषणा के बाद 45 वर्षीय पेना नीटो मैक्सिको सिटी स्थित पीआरआई के मुख्यालय गए और वहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा, आज मैक्सिको में बहुलवादी लोकतंत्र है। हम इसके योग्य हैं। नीटो ने जनता से एकजुट रहने और भेदभाव की राजनीति त्यागने की अपील की। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 16:47