Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 13:13
चिल्पैनसिंगो (मैक्सिको): मैक्सिको के एक दक्षिणी शहर में एक बंदूकधारी से संघर्ष में 10 संदिग्धों और एक सिपाही की मौत हो गई।
कल मैक्सिको सिटी से 200 किमी दक्षिण में स्थित टेपेकोक्युल्को की सड़कों पर सैनिक गश्त कर रहे थे। वहीं उनके और बंदूकधारी के बीच संघर्ष हुआ जिससे गोलीबारी शुरू हो गई।
मैक्सिको में मादक पदाथरें को लेकर जारी खूनी हिंसा से बुरी तरह प्रभावित राज्यों में ग्युरेरो भी एक है। यहां हिंसा खत्म करने के लिए पिछले साल संघीय सरकार ने 7,000 से अधिक सैनिकों और पुलिस को तैनात किया था।
सरकार ने नशीली दवाओं के गिरोहों के खिलाफ दिसंबर 2006 से कार्रवाई शुरू की है और इसमें करीब 60,000 लोगों की जान जा चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 13:13