मैक्सिको में बार में गोलीबारी, 7 की मौत

मैक्सिको में बार में गोलीबारी, 7 की मौत

सूडाड जौरेज : एक बंदूकधारी ने उत्तरी मैक्सिको के एक बार में गोलीबारी की जिससे सात व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। अभियोजक कार्यालय ने बताया कि चिहुआहुआ प्रांत की राजधानी चिहुआहुआ में कल हमलावार बार में आया और उसने बिना कुछ कहे गोलियां चलानी शुरू कर दी।

बाद में हमलावर एक वाहन से भाग गया। वाहन एक अन्य व्यक्ति चला रहा था। मैक्सिको में मादक पदार्थ से जुड़ी हिंसा में बार में गोलीबारी की कई घटनाएं हो चुकी हैं । वर्ष 2006 से अबतक इस हिंसा में 70 हजार लोग मर चुके हैं। (एजेंसी)


First Published: Saturday, March 30, 2013, 09:24

comments powered by Disqus