Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 13:08
मैक्सिको सिटी : मैक्सिको की राजधानी में मृतकों का स्वांग धरे लगभग 10,000 लोगों ने ‘जोंबी वाक’ किया और इस प्रकार मृतकों के सबसे बड़ी भीड़ होने के पहले बने गिनीज रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया।
आयोजकों ने बताया कि 9,600 से अधिक लोग अपने चेहरे पर लाल रंग लगाये और जले या फटे कपड़े पहने मैक्सिको सिटी मान्यूमेंट टू द रिवोल्यूशन पर एकत्र हुए और उन्होंने वहां से जोकालो चौराहे तक मार्च किया। गिनीज बुक के अनुसार, इससे पहले यह रिकार्ड 30 अक्तूबर 2010 को असबरी पार्क, न्यूजर्सी में इकट्ठा हुए लोगों ने बनाया था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 18:52