मैनिंग का हो सकता है कोर्ट-मार्शल - Zee News हिंदी

मैनिंग का हो सकता है कोर्ट-मार्शल

वाशिंगटन : अमेरिका के इतिहास में गोपनीय दस्तावेज लीक करने की सबसे बड़ी घटना को अंजाम देने के आरोपी 24 वर्षीय अमेरिकी सैनिक को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ सकता है। सैनिक ने कथित तौर पर कुछ गोपनीय दस्तावेज विकीलीक्स को लीक किए थे।

 

अमेरिकी सेना ने एक बयान में कहा है कि ब्रैडली मैनिंग मामले के जांच अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल अलमांजा ने अपनी जांच में पाया है कि आरोप सही हैं और यह मानने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि आरोपी ने गलती की है। बयान में कहा गया है कि अलामांजा ने संस्तुति की है कि इस मामले को कोर्ट-मार्शल को सौंप देना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 21:46

comments powered by Disqus