मैनिंग को कोर्ट मार्शल करने का आदेश - Zee News हिंदी

मैनिंग को कोर्ट मार्शल करने का आदेश

हैगर्सटाउन (मैरीलैंड) : अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने विकीलीक्स पर वाशिंगटन के गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने के मामले में निचले स्तर के एक खुफिया विश्लेषक के खिलाफ कोर्ट मार्शल का आदेश दिया है।

 

मेजर जनरल माइकल लिनिंगटन ने शुक्रवार को ब्रैडले मैनिंग के खिलाफ सभी आरोपों को कोर्ट मार्शल जनरल के हवाले कर दिया। अब मैनिंग को कोट मार्शल के दौरान खुद को पाकसाफ साबित करना होगा। उस पर आरोप है कि उसने विकीलीक्स को अमेरिकी विदेश विभाग के 70 हजार से अधिक गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराए।

 

बचाव पक्ष के वकीलों का कहना है कि मैनिंग का कभी गोपनीय दस्तावेजों से वास्ता नहीं पड़ा और ऐसे में दस्तावेज विकलीक्स को मुहैया कराने का सवाल ही नहीं उठता। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 16:24

comments powered by Disqus