Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 06:37
मॉस्को: रूस की राजधानी मॉस्को के दक्षिणी हिस्से के एक बाजार में मंगलवार तड़के लगी आग में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक एक पुलिस सूत्र ने बताया कि आग में बाजार के विक्रेताओं के रहने के लिए इस्तेमाल होने वाली एक इमारत पूरी तरह जल गई।
तड़के 4.50 बजे यह हादसा हुआ। इस आग ने 50 वर्ग मीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आपातकालीन मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 17:30