मोगादिशू में हमलों में 34 नागरिकों की मौत

मोगादिशू में हमलों में 34 नागरिकों की मौत

नैरोबी : मोगादिशू में नौ आत्मघाती कट्टरपंथी आज सोमालिया की मुख्य अदालत के परिसर में घुस गए और इनमें से कुछ ने खुद को विस्फोट में उड़ा दिया वहीं अन्य तीन घंटे तक नागरिकों पर गोली चलाते रहे। इस हमले में 29 लोगों की मौत हो गयी। एक अलग हमले में पांच और नागरिक मारे गये।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर कहा, ‘‘अफी्रकन यूनियन फोर्स, सोमालिया नेशनल आर्मी और स्थानीय पुलिस ने इमारत को खाली कराया। ताजा आंकड़े बताते हैं कि वहां 29 नागरिक और 9 शबाब उग्रवादी मृत पड़े हैं। 58 लोग घायल हो गये।’’ इस बीच रिमोट संचालित एक कार ने हवाईअड्डे के पास एक काफिले पर आत्मघाती हमला कर दिया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 09:16

comments powered by Disqus