Last Updated: Monday, January 23, 2012, 13:15
मापुतो : अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में तूफान एवं बाढ़ के कारण 22 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है।
सरकारी टीवी ने मंगलवार को खबर दी कि कल जामबेजिया प्रांत के मध्य में 12 लोगों की मौत हुई। इससे पहले देश के दक्षिणी हिस्से में 10 लोगों के मौत की खबर है।
रेडियो मोजाम्बिक ने मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के हवाले से बताया कि रविवार को आए तूफान में ज्यादातर लोगों की मौत चौकवे शहर में हुई है।
गाजा प्रांत के गवर्नर रायमुंदो दिओम्बा का कहना है कि दक्षिणी हिस्से में कई स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 23:53