Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 11:10

बीजिंग : चीन की यात्रा पर आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुद्धवार को चीनी कंपनियों से गुजरात में निवेश करने का आह्वान किया और कहा कि भारत के औद्योगिक विकास के इंजन गुजरात में पूंजी लगाने वाले विदेशी निवेशकों खूब फायदा मिल रहा है। यहां उद्यमियों की सभा में एक भावनात्मक संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन की यात्रा के दौरान उन्हें बड़ा प्यार मिला है और उनके दिल में चीन के लोगों का विशेष स्थान है।
मोदी ने कहा, चीन और इसकी जनता के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है। मैं उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और उनके इतिहास बोध का मैं प्रशंसक हूं। हमारे सांस्कृतिक रिश्ते काफी गहरे और मजबूत हैं। पिछले कई बरस से हमारे संबंध और मजबूत हुए हैं। हम उन्हें और अच्छा, फलदायी और उत्पादक बनाने को प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा, मुझे चीनी कंपनियों के बीच गुजरात में काम करने की बढ़ती रुचि देखने को मिली है। हम तहेदिल से उनका स्वागत करते हैं। मेरी व्यक्तिगत यात्रा इस दिशा में प्रक्रिया आगे बढ़ाने वाली है। मोदी ने गुजरात में चीनी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए एक मंदारिन स्कूल खोलने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा, आर्थिक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए हमें सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर खास जोर देना होगा। मैं एक मंदारिन स्कूल शुरू करना चाहता हूं। हमारे यहां कई बौद्ध स्थल हैं जो सांस्कृतिक आदान प्रदान को आगे बढ़ा सकते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि गुजरात एशियाई क्षेत्र में एक बड़ा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 16:44