Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 08:20
वाशिंगटन : अमेरिका का कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अमेरिका की वीजा नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। लेकिन साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिकी कारोबार के फलने फूलने के लिहाज से गुजरात राज्य में माहौल काफी स्वागत योग्य है। यह बात अमेरिका के दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के उप विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने मोदी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही।
पहले अमेरिका ने गुजरात में 2002 में हुए सांप्रदायिक दंगों के लिए मोदी को दोषी ठहराते हुए उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था। अब ब्लेक का कहना है कि अमेरिकी निवेश के लिये गुजरात महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अब भारतीय राज्यों से बेहतर संबंध स्थापित करने के प्रयास कर रहा है।
ब्लेक ने कहा, हमने दोनों देशों के राज्यों के बीच संबंध स्थापित करने के प्रयास शुरु किए हैं। हमारा मानना है कि अमेरिकी राज्य भारतीय राज्यों के साथ मिलकर बेहतर अवसर पा सकते हैं। ब्लेक का मानना है कि आने वाले समय में दोनो देशों के राज्यों और शहरी स्तर पर बेहतर संबंध स्थापित होंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 13:50