मोबाइल फोन फेंकने में नया विश्व रिकार्ड बना

मोबाइल फोन फेंकने में नया विश्व रिकार्ड बना

हेलसिंकी : फिनलैंड के एक किशोर ने देश में आयोजित होने वाले मोबाइल फोन फेंकने की प्रतियोगिता में नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। किशोर ने इस प्रतियोगिता में जो मोबाइल फोन फेंका वह संभवत: उसी का था। फिनलैंड के सरकारी टेलीविजन चैनल वाईएलई ने बताया कि 18 वर्षीय इरे कार्जालेनेन ने अपना मोबाइल फोन आश्चर्यजनक रूप से 101.46 मीटर की दूरी तक फेंका।

दक्षिण अफ्रीका के जेरेमी गैलप दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने मोबाइल फोन को 94.67 मीटर की दूरी तक फेंका।
आयोजकों के अनुसार यह प्रतियोगिता मोबाइल फोन इस्तेमालकर्ताओं को उन सभी हताशा और निराशा को दूर करने का मौका प्रदान करती है जिसका सामना उन्हें इस आधुनिक यंत्र के चलते करना पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 20, 2012, 10:12

comments powered by Disqus