Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 20:30
रबात : मोरक्को में मराकेश और ओउआरजाजाते के बीच चल रही एक बस के खड्ड में गिर जाने से उसपर सवार कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इस हादसा का शिकार बने सभी मोरक्को के नागरिक हैं।
उन्होंने कहा, हम अभी शवों की, और साथ ही घायलों की शिनाख्त की प्रक्रिया में हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब हाउज प्रांत में बस मुख्य सड़क से नीचे उतर गई।
इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए। उन्हें क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 20:30