Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 16:14
यंगून: म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता व नोबल पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची रविवार को हुए संसदीय उप चुनाव में जीत गईं। वह निचले सदन के लिए निर्वाचित हुई हैं। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, 66 वर्षीया सू की ने यंगून के नजदीक कावमू टाउनशिप क्षेत्र से जीत दर्ज की। उनके पक्ष में 75 प्रतिशत मतदान हुआ।
संसद की 45 सीटों के लिए हुए उप चुनाव में 17 राजनीतिक दलों के 157 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया था। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए यूरोपीय संघ, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, भारत तथा आसियान (एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस) से 150 पर्यवेक्षक यहां पहुंचे हुए हैं।
चार बजे चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही निर्वाचन अधिकारियों, उम्मीदवरों के प्रतिनिधियों एवं आम जनता की ओर से 10 गवाहों की मौजूदगी में मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी थी
। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 09:25