Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 18:41

नुसा दुआ (इंडोनेशिया) : दक्षिणपूर्व एशियाई देशों ने भरोसा जताया है कि वर्ष 2014 में म्यांमार के आसियान की अध्यक्षता करने से खुलापन बढ़ेगा और इस देश में भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बल मिलेगा।
आसियान विदेश मंत्रियों के बीच बैठक के बाद इंडोनेशिया के विदेश मंत्री मार्ती नातालेगावा ने बुद्धवार को संवाददाताओं से कहा कि अगर म्यांमार अपने सुधारों को जारी रखता है तो 2014 में आसियान की अध्यक्षता उसे मिल जाएगी।
यह पूछे जाने पर कि आसियान म्यांमार को अध्यक्षता सौंपने के लिए तैयार है, नातालेगावा ने कहा कि यह आसियान नेताओं पर निर्भर करता है कि म्यांमार को अध्यक्षता सौंपी जाए अथवा नहीं। उन्होंने कहा, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि म्यांमार में लोकतांत्रिक सुधार की प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 18, 2011, 00:11