Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 13:36
बैंकाक : म्यांमार की विपक्षी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की नेता आंग सान सू ची ने यहां शुक्रवार को कहा कि म्यांमार और चीन अच्छे मित्र बन सकते हैं, क्योंकि उनके देश ने राजनीतिक और आर्थिक सुधारों को गहराई से अपनाया है।
सू ची ने पूर्वी एशिया पर विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि मैं समझती हूं कि हमारे लोगों, खासतौर से युवाओं के बीच मित्रता की बेहतर से बेहतर सम्भावना है। सू ची ने कहा कि सुधारों द्वारा लाया गया खुलापन दोनों देशों के बीच रिश्ते में और सुधार लाएगा। उन्होंने कहा, "म्यांमार एक लोकतांत्रिक संसदीय देश है।
चीन के साथ हमारी बहुत अच्छी मित्रता है। मैं वाकई में ऐसा नहीं समझती कि हम अच्छे मित्र क्यों नहीं रह सकते। आंग सान सू ची 24 वर्ष बाद पहली बार विदेश दौरे पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 13:36