Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 11:40
यंगून : म्यामां के प्रभावशाली संसदीय स्पीकर श्वे मान ने घोषणा की है कि सुधारों को तेजी से अपना रहे देश में वह वर्ष 2015 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे। एक खबर में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि श्वे मान से पहले विपक्षी नेता आंग सान सू ची खुद को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं।
वर्ष 2011 में जब से म्यामां में सैन्य शासन खत्म हुआ, तब से पूर्व जनरल श्वे मान ने सुधारों में अहम भूमिका निभाई है। लंबे समय से उनका झुकाव देश के शीर्ष पद की ओर रहा है। वर्तमान में थीन सीन म्यामां के राष्ट्रपति हैं।
श्वे मान ने कल वाशिंगटन के दौरे में रेडियो फ्री एशिया’ज म्यामां सर्विस से कहा ‘मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव इसलिए लड़ूंगा क्योंकि यह पद देश की भलाई और जनता के हित के लिए काम करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 11:40