म्यांमार: मुसलमानों और बौद्धों के बीच झड़पें, दो मरे

म्यांमार: मुसलमानों और बौद्धों के बीच झड़पें, दो मरे

म्यांमार: मुसलमानों और बौद्धों के बीच झड़पें, दो मरेयंगून : म्यांमार के पश्चिमी हिस्से में मुसलमानों और बौद्धों के बीच ताजा झड़प होने का मामला सामने आया है। झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों घरों को आग के हवाले कर दिया गया।

सूचना मंत्रालय ने कहा कि हिंसा जारी है और अधिकारी कानून-व्यवस्था की बहाली की कोशिश में लगे हैं। रविवार की रात शुरू हुई झड़प रोहिंग्या मुस्लिमों और जातीय राखिने बौद्धों के बीच हुई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 09:51

comments powered by Disqus