म्यांमार में 22 साल बाद अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति

म्यांमार में 22 साल बाद अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति

म्यांमार में 22 साल बाद अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति वाशिंगटन : प्रसिद्ध राजनयिक डेरेक मिशेल को म्यांमार के लिए बाईस साल में अमेरिका के पहले राजनयिक के रूप में नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट ने मंजूरी दी है। इसे पांच दशक के सैन्य शासन के बाद पृथकता से इस देश को बाहर लाने के अमेरिका के प्रयासों में एक नवीनतम कदम के रूप में देखा जा रहा है।

म्यांमार में विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि तथा नीति समन्वयक 47 वर्षीय मिशेले के रविवार को वहां के लिए रवाना होने की संभावना है।

सीनेट के अल्पसंख्यक रिपब्लिकन नेता मिच मैक्कॉनल ने कहा, मैं बर्मा में हमारे राजदूत के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी मिलने पर उन्हें बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा, उन्होंने बर्मा में विशेष प्रतिनिधि एवं नीति समन्वयक के रूप में अपनी मौजूदा भूमिका में उत्तम कार्य किया है, उनके अनुभव से उस क्षेत्र में हमें लाभ मिलेगा क्योंकि उन्होंने रंगून में मिशेल थर्स्टन और हमारे दूतावास द्वारा डाली गयी बुनियाद मजबूत बनायी है।

इसी सप्ताह के प्रारंभ में अपनी नियुक्ति की मंजूरी संबंधी सुनवाई के दौरान मिशेन ने कहा कि यदि राजदूत के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी मिल जाती है तो वह वहां विपक्ष और सरकार दोनों के साथ मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने सीनेट की विदेश संबंध समिति में सुनवाई के दौरान कहा, शायद पिछले साल की सबसे महत्वपूर्ण घटना आंग सान सू ची और राष्ट्रपति थीन सीन के बीच की साझेदारी रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 30, 2012, 21:17

comments powered by Disqus