म्यांमार में भूकंप, पांच लोगों की मौत । earthquake

म्यांमार में भूकंप, पांच लोगों की मौत

यंगून : उत्तरी म्यांमार में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस भूकंप में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। भूकंप के केंद्र के पास के इलाकों में कई जगहों से नुकसान और लोगों के घायल होने की खबरें आईं। खबरों के अनुसार, सबसे भारी नुकसान भूकंप के केंद्र श्वेबो शहर में इरॉवैडी नदी पर बन रहे एक पुल के टूटने से हुआ है।

वीकली इलेवन पत्रिका की वेबसाइट ने कहा कि 80 प्रतिशत बन चुका पुल टूटने से पांच लोगों की मौत हो गई। श्वेबो के निवासी एक 52 वर्षीय व्यक्ति सो सो ने कहा, ‘‘यह मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे बुरा भूकंप है।’’ सो सो ने बताया कि एक मठ का बड़ा सा कंकरीट का दरवाजा टूट गया और शहर में अन्य पैगोडा की कई मूर्तियां भी नष्ट हो गईं।

इसके अलावा भूकंप के केंद्र के पूर्वी इलाके मोगोक में नुकसान की खबरें आईं। यह इलाका रत्नों के खनन का एक बड़ा इलाका है। मोगोक के निवासी सीन विन ने फोन पर बताया, यहां मंदिरों के नष्ट होने के साथ-साथ रूबी की खानों में जमीन खिसक गई। राजधानी नेपीताव के निवासी ने कहा कि संसदीय इमारत की कई खिड़कियों के कांच टूट गए।

नेपीताव में मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए कहा कि 6.8 तीव्रता का एक भूकंप स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7 बजकर 42 पर आया था। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण की खबर के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसके केंद्र की गहराई महज़ दस किलोमीटर थी।

म्यांमार की दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में किसी अन्य बड़े नुकसान या घायलों की कोई खबर नहीं थी। यह शहर भूकंप के केंद्र से 117 किलोमीटर दक्षिण में है और यह इस क्षेत्र का बड़ी जनसंक्ष्या वाला एकमात्र केंद्र है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 10:35

comments powered by Disqus